Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

ब्रा के निशान से कैसे पाएं छुटकारा !

$
0
0

bra-marks-on-cheastब्रा में लगा इलास्टिक और स्पंज हमारी त्वचा पर भद्दे निशान छोड देता है। यदि ब्रा को पहनने पर आपको घुटन या असुविधा महसूस होती है तो आपको अपने ब्रा को बदलने के बारे में सोचना चाहिए। एक सही ब्रा आपको आरामदायक महसूस कराता है। ऐसे ब्रा को पहने पर आपको जकड़न या निशानों का सामना नहीं करना पडता। यदि आपने नासमझी में अपने लिए एक गलत ब्रा का चयन कर लिया है और अब उससे होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सुझावों को आज़माएं।

गलत ब्रा चयन से बचने के आसान टिप्स

1 स्ट्रैप को ढीला करें
ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक की बनी होती हैं। इन्हें आवश्यकता अनुसार ढीला करें ताकि ये आपकी त्वचा पर कोई निशान ना छोड सकें। यह ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने का सरल तरीका है।

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट आपको डरा देंगे

2 पेट्रोलियम जेली लगाएं
पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है। इसे शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां इलास्टिक आपको अधिक तंग महसूस होता है। पेट्रोलियम जेली त्वचा की नमी बनाए रखती है तथा आपकी त्वचा पर रैश्स भी नहीं होते।

प्रियंका चोपड़ा बोलीं- ब्रा को शर्ट में ही रखें !

3 छाती की स्क्रबिंग करें
रैश्स के कारण आपकी त्वचा काली पड सकती है। छाती पर ऐसे दाग भद्दे नज़र आते हैं। इन से छुटकारा पाने के लिए किसी स्क्रब से अपनी छाती की स्क्रबिंग करें। स्क्रब आपकी छाती पर जमे डेड स्किन को आसानी से निकाल देता है।

यह अभिनेत्री बिना ब्रा, इनर वियर के सड़कों पर घूम रही 

4 मोइस्चराइज़ करें
स्क्रबिंग के बाद अपनी त्वचा पर मोइस्चराइज़र लगाएं। मोइस्चराइज़र आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है। ऐसे करके आप रैश्स को होने से रोकते हैं।

महिला अपनी ब्रा के फीते क्यों नहीं दिखा सकती हैं?

5 एलोवेरा
एलोवेरा की ठंडक आपको ब्रा से होने वाली जलन या चुभन से राहत दिलाएगी। रात में सोते वक्त अपनी त्वचा पर एलोवेरा लगाएं और सुबह तक इसकी ठंडक आपना जादू बिखेर चुकी होगी।

‘सेक्सी ड्रेस’पर डांटा तो स्कूल के खिलाफ ‘ब्रा लेस’ धरने पर छात्रा

6 आइस पैक
तंग ब्रा से शरीर के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस हो सकती है। ये रबड के बने इलास्टिक आपकी नसों को ऐसे कसते हैं जैसे आपके शरीर को किसी रस्सी से बांध दिया हो। आइस पैक ही हिट थैरपी अकड़न व पीडा से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी।

7 हल्दी
कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होने वाली हल्दी को रैश्स से छुटकारा पाने के लिए आज़माया जा सकता है। हल्दी का लेप आपकी त्वचा को गौरा करने का काम करेंगा। [हेल्थ डेस्क]




The post ब्रा के निशान से कैसे पाएं छुटकारा ! appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles