नई दिल्ली- देश में अप्रत्यक्ष करों से वसूली से जुड़े करीब 70 हज़ार अधिकारी आज से सांकेतिक हड़ताल पर हैं। जीएसटी में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए जाने के विरोध काली पट्टी पहन कर काम करेंगे।
जीएसटी काउंसिल ने 1.5 करोड़ से नीचे टर्नओवर वाले 90% कारोबारियों से टैक्स वसूलने का अधिकार राज्यों को देने का फैसला किया है साथ ही 1.5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले 50% कारोबारियों से भी राज्य टैक्स वसूलेंगे। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम के अधिकारी जीएसटी में अपने अधिकारों में कटौती को लेकर नाराज है। [एजेंसी]
The post GST विरोध: करीब 70 हज़ार अधिकारी सांकेतिक हड़ताल पर appeared first on Tez News.