नई दिल्ली- देश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार ने विश्व बैंक के साथ 20.15 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “तीसरी तकनीकी शिक्षा सुधार कार्यक्रम (टीईक्यूआईपी 3) के लिए यहां मंगलवार को विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।”
इसमें कहा गया कि इस परियोजना का लक्ष्य राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों की गुणवत्ता सुधारना है।
बयान में कहा गया, “कार्यक्रम का उद्देश्य इसके भागीदार इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता और इक्विटी बढ़ाना है, जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, 8 उत्तरपूर्वी राज्य और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के संस्थान शामिल हैं।” [एजेंसी]
The post तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से समझौता appeared first on Tez News.