Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

यूपी: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 61.16% वोटिंग

$
0
0

demo-pic

लखनऊ- यूपी में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक तकरीबन 61.16% वोटिंग हुई है। आज 12 जिलों की जनता 69 सीटों पर मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर शाम पांच बजे तक 61.16 प्रतिशत वोट पड़े।

आज जिन जगहों पर वोट डाले गए हैं उनमें ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं। इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं।

बहरहाल, इस चरण में 105 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 826 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। पहले चरण में 64 प्रतिशत से अधिक और दूसरे चरण में 65 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ था। तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी हैं। कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करना है। मतदाताओं में 1.10 करोड़ महिलाएं हैं। इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ़ (बाराबंकी) में हैं. लखनऊ पश्चिम और मध्य में 17-17 उम्मीदवार हैं।

The post यूपी: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 61.16% वोटिंग appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Latest Images

Trending Articles



Latest Images