Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

राहुल को अमेठी में वोट मांगने का हक़ नहीं- स्मृति ईरानी

$
0
0

अमेठी– यूपी के इस जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी गरिमा सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं यहां के सांसद राहुल गांधी निशाने पर रहे। ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए दो टूक कहा के राहुल को अमेठी में वोट मांगने का हक़ नहीं है।

भाजपाईयों ने स्मृति ईरानी का पुतला जलाया

और क्या कहा… –
उत्तर प्रदेश अमेठी में लोगों को सम्बोधित करते हुए ईरानी ने कहा राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार ने फूड पार्क छीन लिया। उन्होंने मंच के माध्यम से राहुल गांधी से सवाल किया के वो बताए 2011 से उन्होंने फूड निर्माण के लिए कौन सा क़दम उठाया जबकि केंद्र में 4साल उनकी सरकार रही।
ईरानी ने कहा हद तो ये हो गई के जिस फूड प्रोजेक्ट का राहुल गांधी रोना रो रहे हैं उसको बिजली की सप्लाई तक नहीं दे सके।

कांग्रेस की खाट तो जनता ने खड़ी कर दी है

ईरानी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अमेठी को अपने परिवार होने की बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला करते हैं राहुल बताए उन्होंने अमेठी के लिए क्या किया?

हमारी सरकार से पहले यहां खाद के लिए लाठी खाता था किसान
अपनी सरकार के अमेठी के पक्ष में उठाए गए कदमो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा मोदी सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है।
हमारी सरकार से पहले इसी अमेठी में खाद के लिए किसान लाठी खाता था, उसे खाद नहीं मिलती थी।

स्मृति ईरानी को लेकर जदयू सांसद ने दिया आपत्तिजनक बयान
आज हमारी सरकार आई तो किसानों को इस समस्या से निजात दिलाते हुए गौरीगंज में सरकार ने खाद का रैक बनवा दिया, इससे किसान को अब लाइन नहीं लगाना पड़ती।

क्या बोलीं स्मृति ईरानी
कल का बीपीएल कार्ड धारक आज अरबों का मालिक
केंद्रीय मंत्री अखिलेश सरकार के मंत्री और अमेठी से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति पर हमला करने से भी नहीं चूंकि।

स्मृति ईरानी फेसबुक पर क्यों बोलीं मुझे आंटी नेशनल कहो ?
कहा कि कल का बीपीएल कार्ड धारक आज अरबों का मालिक बन बैठा है।
उसने खनन में भारी लूट किया है, और लूटा गया ये पैसा आपका है।
वहीं ईरानी ये कहने से नहीं चूंकि कि अब अमेठी गांधी परिवार के गर्व पर नहीं गरिमा और बीजेपी के गर्व पर जानी जाएगी।
रिपोर्ट- @राम मिश्रा

The post राहुल को अमेठी में वोट मांगने का हक़ नहीं- स्मृति ईरानी appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles