Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

आप केवल अभ्यास से धोनी नहीं बन सकते- मोहम्मद कैफ

$
0
0

नई दिल्ली- महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर की भूमिका पर भले ही पिछले कुछ समय से सवाल उठाये जा रहे हों लेकिन विजय हजारे ट्राफी में झारखंड की तरफ से छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जमाकर उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ का दिल जीत लिया जिनका मानना है कि वह अब भी तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं।

कैफ ने दिया कट्टरपंथियों को जवाब

विजय हजारे ट्राफी में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रन से हरा दिया। झारखंड टीम की कप्तानी धोनी है और छत्तीसगढ़ के मोहम्मद कैफ। कैफ ने झारखंड की 78 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘ धोनी के पास नैसर्गिक योग्यता है जिसे आज आपने देखा होगा।

मोहम्मद शमी की पत्नी की फोटो पर मिले भद्दे कमेंट्स !

कैफ ने झारखंड की 78 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘उनके पास नैसर्गिक योग्यता है जिसे आज आपने देखा होगा। मेरा मानना है कि वह अब भी तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं।

एमएस धोनी, साक्षी की रोमांटिक फोटो वायरल

वह अब भी गेंद पर करारा शाट जमाते हैं।’’ इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं धोनी को उनके पदार्पण मैच से देख रहा हूं और हमेशा मानता रहा हूं कि आप केवल अभ्यास से धोनी नहीं बन सकते। [एजेंसी]

The post आप केवल अभ्यास से धोनी नहीं बन सकते- मोहम्मद कैफ appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573