मुबई : हैदाराबाद विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के भाई और मां ने गुरुवार को मुंबई में बौद्ध धर्म अपना लिया। मुबई में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों ने अपने शपथ में कहा कि अब वह पूजा पाठ नहीं करेंगे और श्राद्ध में उनका कोई विश्वास नहीं है।
भीम राव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को बताया था कि वेमुला की मां और भाई बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगे। कार्यक्रम के बाद रोहित के भाई ने कहा कि उनका भाई बौद्ध धर्म स्वीकार करना चाहता था। उन्होंने बताया कि वे लोग बुद्ध के उपदेशों से काफी प्रभावित हैं, इसलिए बौद्ध धर्म को अपनाया है।
गौरतलब है कि अपनी खुदकुशी से पूरे देश को आंदोलित कर देने वाले हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा था।
The post रोहित वेमुला की मां और भाई अब नहीं करेंगे पूजा पाठ appeared first on Hindi News.