Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

राहुल के गढ़ में जीत का जश्न मनाने पहुंची स्मृति ईरानी

Image may be NSFW.
Clik here to view.
अमेठी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद केंद्रीय मंत्री
राहुल के गढ़ में जीत का जश्न मनाने पहुंची स्मृति ईरानी अमेठी में दौरा कर रही हैं। इस दौरे में उनके ताबड़तोड़ कई कार्यक्रम होने हैं। अपने दो दिन के दौरे में स्मृति ईरानी बीजेपी की बंपर जीत की बात को दोहराने और भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।

स्मृति ने अमेठी में उद्घाटनों की झड़ी लगा दी है । कौशल केंद्र से लेकर ट्रेनिंग कैंप और विद्यालय का उद्घाटन एजेंडे पर है। वहीं श्रम दान और निरीक्षणों को भी जारी रखा है। अमेठी में कदम रखते ही स्मृति बोलीं, ‘अमेठी में जीत का जश्न मनाने आई हूं।’

सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने तिलोई में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया और इस अस्पताल में किसानों की जमीन लेने की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को डांट लगाई। इस जगह से निकलते वक्त पुलिस ने जब अमेठी के लोगों को स्मृति के पास जाने से रोका, तो उन्होंने पुलिस से कहा, ‘रहने दो भैया मैं अमेठी में 3 साल से आ रही हूं, सब मुझे जानते हैं इनमें से कोई मुझे गोली मारने वाला नहीं है।

2014 में स्मृति ईरानी ने गांधी के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश की थी, तब नरेंद्र मोदी ने भी उनके समर्थन रैली की थी। राहुल गांधी से स्मृति 1 लाख वोटों से हारी तो थीं, पर तब उन्होंने साफ कर दिया था कि वो अमेठी के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में स्मृति की अमेठी को लेकर बरकरार ऊर्जा राहुल गांधी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

@राम मिश्रा

The post राहुल के गढ़ में जीत का जश्न मनाने पहुंची स्मृति ईरानी appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles