Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

जल्द आ रहा हैं 5G, हुआ सफल प्रशिक्षण

$
0
0

जल्द आ रहा हैं 5G, हुआ सफल प्रशिक्षण
Tez News.

4G से देश को रूबरू कराने वाला एयरटेल जल्द ही अपने ग्राहकों को 5G की सुविधा देने जा रहा है। एयरटेल ने चीनी कंपनी Huawei के साथ मिलकर भारत में 5G का सफल प्रशिक्षण किया है।

ये प्रशिक्षण एयरटेल के गुरुग्रान के मानेसर स्थित नेटवर्क एक्सपीरियंस सेंटर में किया गया। कंपनी के नेटवर्क्स के डायरेक्ट अभय सावरगांवकर ने कहा, ‘हम जल्द ही 5G इंटेरोपेराबिलिटी एंड डेवलपमेंट टेस्टिंग (IODT) का मेल शुरू करेंगे। भारत में अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर मजबूत 5G इकोसिस्टम बनाने को लेकर हम तत्पर है।

देश में 5G के प्रशिक्षण के दौरान 3Gbps की थ्रूपुट प्राप्त हुआ। Huawei में वायरलेस मार्केटिंग के डायरेक्टर इमैन्यूअल कोएलो एल्व्स ने कहा कि वो 5G इकोसिस्टम बनाने पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारती एयरटेल के साथ 3.5 GHz बैंड में 5G की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही।’ डिजिटल दुनिया विकसित करने में इस प्रशिक्षण का बड़ा योगदान होगा। 5G स्पीड के जरिये इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और औगोमेंटेड रिएलिटी/वर्चुएल रिएलिटी (AR/VR) जैसी सुविधाएं दे पाएंगे।

ये प्रशिक्षण एयरटेल के गुरुग्रान के मानेसर स्थित नेटवर्क एक्सपीरियंस सेंटर में किया गया। कंपनी के नेटवर्क्स के डायरेक्ट अभय सावरगांवकर ने कहा, ‘हम जल्द ही 5G इंटेरोपेराबिलिटी एंड डेवलपमेंट टेस्टिंग (IODT) का मेल शुरू करेंगे। भारत में अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर मजबूत 5G इकोसिस्टम बनाने को लेकर हम तत्पर है।

जल्द आ रहा हैं 5G, हुआ सफल प्रशिक्षण
Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles