Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बेटी ने बताई ये बात

$
0
0

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बेटी ने बताई ये बात
Tez News.

अमेठी: अमेठी जनपद के शुकुलबाज़ार थानांतर्गत गाँव शेखपुर मजरे छज्जू मोहिद्दीपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत गयी रविवार की रात संदिग्ध रूप से महिला की मौत से गाँव में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

मिली जानकारी के अनुसार शुकुलबाज़ार थाना अन्तर्गत गांव शेखपुर मजरे छज्जू मोहिद्दीपुर निवासी सुरजी (40वर्ष) पत्नी स्व राम सजीवन रविवार की रात घर में मौजूद थी और मृतका के दोनों बच्चे घर के बगल ही मंगलोत्सव का कार्यक्रम देखने गए थे ।

मृतका की बेटी ने बताई ये बाते-
मृतका की एक बेटी ने बताया कि वो जब रात में कार्यक्रम देखकर वापस घर आई तो उसकी माँ ने दरवाजा खोला तब वह जाकर सो गई लेकिन जब सुबह उठी और देखा कि बिस्तर इधर उधर पड़ा है और मॉ के चेहरे पर दाग के निशान है तब मैंने मॉ को आवाज लगाई लेकिन कोई उत्तर न पाकर अपनी बड़ी मॉ को बुलाकर लायी तब बड़ी मॉ ने हमे बताया कि इस दुनिया में अब आपकी मॉ नही रही । चीख पुकार सुन गाँव के लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची शुकुलबाज़ार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मृतका के पति राम सजीवन की भी 10 वर्ष पहले हुई थी हत्या-
सूत्र बताते है कि मृतका के पति राम सजीवन की लगभग 10 वर्ष पहले हत्या कर लाश को गाँव के बाहर फेंक दिया गया इस मामले में गाँव के ही कुछ लोगो को नामजद किया था ।

बोले जिम्मेदार-
मामला संदिग्ध है जाँच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा ।
अरविन्द तिवारी थानाध्यक्ष शुकुल बाज़ार

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बेटी ने बताई ये बात
Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles