Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

टीचर की छेड़छाड़ से तंग स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड

$
0
0

टीचर की छेड़छाड़ से तंग स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड Tez News.

Demo-Pic

दिल्ली – मयूर विहार के एल्कॉन स्कूल की नौवीं की छात्रा इकिसा (15) ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-52 स्थित घर पर खुदकशी कर ली। शाम करीब साढ़े चार बजे परिवार के लोग घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई।

छात्रा पिछले दिनों आए रिजल्ट में फेल हो गई थी। खुदकुशी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। इकिसा का परिवार सेक्टर 52 के डी ब्लॉक में रहता है। उसके पिता राघव शाह कथक नर्तक हैं और बिरजू महाराज के शिष्य हैं।

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, दिल्ली के एलकॉन स्कूल की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात 1 बजे दो स्कूल टीचर राजीव सहगल व नीरज आनंद के अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में कोतवाली सेक्टर 24 में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर राघव सहित परिवार के सभी लोग कहीं गए हुए थे। इकिसा घर पर अकेली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो मकान का दरवाजा काफी प्रयास के बाद भी नहीं खुला। किसी प्रकार परिजनों ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि इकिसा रेलिंग से फंदे के सहारे लटकी हुई है।

परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से निकाला और सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में रिजल्ट आया था, जिसमें वह एक विषय में फेल हो गई थी।

स्कूल पर परेशान करने का आरोप

परिजन स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने और जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि अभी लिखित तहरीर नहीं दी गई है। छात्रा की एक पारिवारिक सहयोगी ने बताया कि छात्रा का भाई भी पहले इसी स्कूल में पढ़ता था, लेकिन दो वर्ष पहले वह निकल गया था।

यह हैं आरोप

आरोप है कि छात्रा को स्कूल के कुछ टीचरों द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर उसे जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने पर उसकी कॉपी दिखाने के लिए भी परिजनों ने कहा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसको लेकर तैयार नहीं हुआ था।

टीचर की छेड़छाड़ से तंग स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles