Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

MP : आज के युग में किसी की भूख से मौत नहीं हो सकती’–ओपी धुर्वे

$
0
0

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से ही अपने करीबी कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह पर लगे आरोपों को लेकर मुश्किल में हैं। अब शिवराज सरकार के मंत्री ओपी धुर्वे ने उनकी मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।

संवेदनहीनता दिखाते हुए कैबिनेट मंत्री ओपी धुर्वे ने भिंड में दो वर्ष के बच्चे की भूख से हुई कथित मौत पर सफाई दी कि किसी की भूख की वजह से मौत ही नहीं हो सकती है क्योंकि लोग भीख मांगने वाले को भी दे देते हैं।

ओपी धुर्वे ने कहा, ‘राशन की कोई कमी नहीं है। कोई भीख मांगता है तो लोग दे देते हैं। इतना तो हिंदुस्तान के लोगों में रहम है। मैं मान नहीं सकता हूं। किसी की भूख से मौत ही नहीं हो सकती है आज के युग में।’

नहीं मिली थी मजदूरी, बेटी की हुई मौत

बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड में कथित तौर पर एक 2 वर्षीय लड़की की भूख की वजह से मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने बताया, ‘मैं मजदूरी का काम करता था लेकिन मुझे काम से निकाल दिया गया था। न ही मुझे काम के बदले मजदूरी (पैसा) मिला, जिसकी वजह से मैं खाना नहीं जुटा सका।’

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने ऐक्शन दिखाते हुए पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराई है।

प्रशासन की सफाई

भिंड के एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा, ‘मंगलवार को तकरीबन 11 बजे मुझे इस बात का पता चला कि एक ऐसा परिवार है जिसके पास से खाने-पीने को दो दिनों से कुछ भी नहीं है। सबसे पहले हमने परिवार को खाना उपलब्ध कराया। उस वक्त लड़की बुखार से तप रही थी और दोपहर में लड़की की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी ऐक्शन लिए जाएं।’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles