Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

वोटरों के हाथ-पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट डलवाओ –येदियुरप्पा

$
0
0

वोटरों के हाथ-पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट डलवाओ – येदियुरप्पा Tez News.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जारी प्रचार के दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने विवादित बयान दे दिया।

 

एएनआई के मुताबिक कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”अब आराम से मत बैठो। अगर आपको लगता है कि कोई वोटिंग नहीं कर रहा है, तो उसके घर जाओ और उसको हाथ-पैर बांधकर बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए लेकर आओ।” येदियुरप्पा के इस बयान को लेकर बवाल मच गया है।

 

कांग्रेस ने इस विवादित बयान को लेकर येदियुरप्पा पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि येदियुरप्पा ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं देने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी है।

 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के सम्मान करने का दावा करने वाली पार्टी बीजेपी की तरफ से यह हैरान करने वाला बयान आया है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा का यह बयान कर्नाटक में बीजेपी के हार के डर को दर्शाती है।

 

मालूम हो कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होने वाले हैं। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीति दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतारा है।

 

आज पीएम मोदी कर्नाटक में चार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोला।

 

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिवमोगा की शिकारपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं शिवमोगा के लोगों के प्यार को कभी नहीं भूल सकता हूं। तिरंगा यात्रा के समय मुझे यहां लोगों को संबोधित करने का मौका मिला था।”

 

कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के नक्शेकदम पर चल रही है। कांग्रेस जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के आधार पर बांटकर शासन करना चाहती है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना हिसाब तक नहीं देना चाहती है। कांग्रेस झूठ बोल रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस वोट मांगने आए, तो पूछना की सैंड माफियाओं को संरक्षण देने वाले कौन हैं। कांग्रेस का C और करप्शन के C में अब कोई अंतर ही नहीं बचा है।

वोटरों के हाथ-पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट डलवाओ – येदियुरप्पा Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Latest Images

Trending Articles



Latest Images