Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Indonesia में 7.0 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके, देश में सुनामी के चेतावनी

$
0
0

Indonesia में 7.0 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके, देश में सुनामी के चेतावनी Tez News.

जकार्ता : इंडोनेशिया में रविवार को लंबोक द्वीप के उत्तरी तट पर 7.0 की तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने पूर्व जावा, उत्तरपूर्व मदुरा, दक्षिण कालीमंतन, दक्षिण सुलावेसी के उत्तर की तरफ, उत्तर लंबोक, पूर्वी और उत्तरी बाली में सुनामी की चेतावनी जारी की है। इस भूकपं से फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह ही तेज भूकंप के झटके लगे थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने बताया कि पिछले सप्ताह के भूकंप के बाद चार घंटों में द्वीपों में 100 से अधिक छोटे-छोटे भूकंप के झटकों को महसूस किया था।

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटकों के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बाली से मॉडल क्रिस्टीन तेगेन ने ट्विटर पर भूकंप के बाद पोस्ट किया, ‘बाली कांपा’, वहीं, एक और शख्स ने लिखा कि बाली भूकंप से पूरा हिला चुका है, हम आशा करते हैं कि लंबोक में सब सुरक्षित होंगे।

Indonesia में 7.0 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके, देश में सुनामी के चेतावनी Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles