Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

बीच सड़क सेक्स वर्कर्स की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल

$
0
0

बीच सड़क सेक्स वर्कर्स की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल Tez News.


हम बात कर रहे हैं स्पेन की सड़कों पर घूमती शातिर सेक्स वर्करों की। स्पेन के Benidorm strip इलाके का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़कों पर घूमने वाली ये वेश्याएं कैसे लोगों को अपना निशाना बना रही हैं?

यहां सबसे पहले आपको बता दें कि Benidorm strip ब्रिटिश पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केंद्र है। Benidorm strip की सड़कों का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला सड़क से गुजर रहे एक टूरिस्ट को पकड़ लेती है। यह टूरिस्ट उस वक्त सड़क पार करने की कोशिश में लगा हुआ था।

यह सेक्स वर्कर इस टूरिस्ट के गले पड़ जाती है। हालांकि किसी तरह यह युवक इस महिला से खुद को छुड़ा कर वहां से निकल जाता है।

लेकिन इस बीच एक अन्य महिला एक दूसरे टूरिस्ट के गले लग जाती है। किसी तरह यह युवक इस महिला को खुद से अलग करने का प्रयास करता है लेकिन महिला उसे छोड़ने को राजी नहीं है। वो सड़क पर काफी दूर तक इस टूरिस्ट के साथ जाती है और फिर अचानक उसकी जेब पर हाथ फेर कर बड़ी सफाई से उसका पर्स निकाल लेती है।

इस टूरिस्ट को पता भी नहीं चलता की कब यह महिला उसका पर्स चुरा लेती है। इस वीडियो को एक डच पर्यटक ने रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर डाला था।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए और उनसे कहिए कि वो इन महिलाओं से दूर रहें। यह पहले आपका पर्स चुरा लेती हैं और फिर आपका सोने का चेन।’

बीच सड़क सेक्स वर्कर्स की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles