Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

भाजपा अल्पसंख्यकों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी –अमित शाह

$
0
0

भाजपा अल्पसंख्यकों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी – अमित शाह Tez News.

 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हैं। जहां उन्होंने एक चुनवी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तो उसने तेलंगाना को कुछ नहीं दिया।

कांग्रेस ने तेलंगाना को अन्याय के अलावा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने तेलंगाना को सिर्फ 16596 हजार करोड़ दिए थे। लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तो 14वें वित्त आयोग में भाजपा ने तेलंगाना को 16596 से बढ़ाकर 1 लाख 15605 करोड़ रुपए देने का काम किया।

यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तेलंगाना को कांग्रेस से सात गुना पैसा ज्यादा देने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा तेलंगाना सरकार को अल्पसंख्यकों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने की इजाजत नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए नौकरियों और शिक्षा में मौजूदा चार प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने की बात की जा रही है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भी भेजा गया है।

उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव के इस कदम को असंवैधानिक बताया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में कुल 50 फीसदी की सीमा तय की है। शाह ने सवाल किया कि ऐसे में किसका आरक्षण कम किया जाएगा।

अमित शाह ने एक बार फिर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के लोगों को लुभाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इन वर्गों के आरक्षण की रक्षा के लिए एक चट्टान के रूप में खड़ी होगा।

भाजपा अल्पसंख्यकों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी – अमित शाह Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles