बंगाल में रथयात्रा निकालने से हमें कोई नहीं रोक सकता – अमित शाह Tez News.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है।
शाह ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य में लोकतंत्र का गलाघोंट रही हैं। रथयात्रा निकालने को लेकर अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल में” यात्राएं” निश्चित तौर पर निकालेगी और उसे ऐसा करने से” कोई भी नहीं रोक सकता है।”
कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक दिन पहले बीजेपी को कूचबिहार में” रथयात्रा” निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा होने पर हिंसा का अंदेशा जताया था।
शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हम निश्चित तौर पर यात्रााएं निकालेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। पश्चिम बंगाल में बदलाव के प्रति बीजेपी प्रतिबद्ध है। ‘यात्राएं’ रद्द नहीं, सिर्फ स्थगित हुई हैं।”
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि देश में सर्वाधिक सियासी हत्याएं राज्य में हुई हैं।
उन्होंने कहा, ”पूरा पश्चिम बंगाल प्रशासन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहा है।”
बंगाल में रथयात्रा निकालने से हमें कोई नहीं रोक सकता – अमित शाह Tez News.