Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

स्‍विम सूट में नजर आया दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार

$
0
0

स्‍विम सूट में नजर आया दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार Tez News.

दीपिका पादुकोण का वेड‍िंग लुक को वायरल हुआ ही है, शादी के बाद वह जिस ग्‍लैमरस तरीके से सामने आईं, उसकी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। नई दुल्‍हन से अचानक अंदाज बदलकर वह स्‍व‍िम सूट में नजर आ रही हैं।

वैसे इसी के साथ दीपिका ने ये साबित कर द‍िया है क‍ि लिबास कोई भी हो और अंदाज कैसा भी हो, उन पर सब कुछ फबता है और हर एटीट्यूड को वह कैरी कर सकती हैं।

बता दें क‍ि ये तस्‍वीरें दीपिका ने GQ मैगजीन के दिसंबर इशू के लिए करवाई हैं। वह इस एड‍िशन के कवर पेज पर भी हैं।

पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण लगातार ट्रड‍िशनल अवतार में द‍िख रही थीं। 14 और 15 नवंबर को रणवीर सिंह से शादी के बाद फैन्‍स के सामने वह पारंपर‍िक ड्रेसेज में ही द‍िखी हैं।

वैसे दीपिका पादुकोण के लिए 2018 का साल शानदार रहा है। इसकी शुरुआत उन्‍होंने पद्मावत की सफलता से की थी।

इसी साल उन्‍होंने अपने फ‍िल्‍म प्रोड्यूसर बनने की खबर भी जारी कर दी है। यही नहीं, फोर्ब्‍स की 2018 की सबसे अमीर सेलेब्रिटीज की लिस्‍ट में दीपिका पादुकोण को चौथा स्‍थान मिला है।

इस ल‍िस्‍ट में टॉप 5 में पहुंचने वाली वह पहली मह‍िला हैं और टॉप 10 में भी उनके अलावा कोई और फीमेल नाम नहीं है।

दीपिका पादुकोण की इस साल की कमाई 112 करोड़ के करीब आंकी गई है। वहीं इस लिस्‍ट में उनके पति और एक्‍टर रणवीर सिंह 8वीं पायदान पर हैं।

स्‍विम सूट में नजर आया दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles