नीतिन गडकरी बोले- नेतृत्व को हार और विफलताओं की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए Tez News.
नई दिल्लीः तीन हिंदी भाषी राज्यों में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी शनिवार को पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक असोसिएशन लिमिटेड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नेतृत्व को हार और विफलताओं की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
नीतिन गडकरी ने इशारों-इशारों में कहा कि भी सफलता की तरह विफलता की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता। क्योंकि सफलता एक पिता के समान है लेकिन विफलता अनाथ है।
जब सफलता हासिल हो जाती है या मिल जाती है तो उस सफलता का श्रेय लूटने के लिए होड़ मच जाती है लेकिन विफलता मिलने पर एक दूसरे पर उंगलियां उठाना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि असफलता के लिए नेतृत्व खुद का होना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक संगठन के प्रति उसकी निष्ठा और प्रतिबद्धता साबित नहीं होती है।
नीतिन गडकरी बोले- नेतृत्व को हार और विफलताओं की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए Tez News.