Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

अतिविशिष्ट जनपद होने के बावजूद विकास से पिछड़ा हुआ था अमेठी : CM योगी

$
0
0

अतिविशिष्ट जनपद होने के बावजूद विकास से पिछड़ा हुआ था अमेठी : CM योगी Tez News.

अमेठी:अमेठी जिले के विकासखंड शुकुल बाज़ार अन्तर्गत भटमऊ गांव में एक दिवसीय दौरे पर आये प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया उन्होंने कार्यदायीं संस्था से मिलकर अधिकारियों को एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में सहयोग करने की निर्देश दिया

किसानों को न हो कोई समस्या-
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार
को शुकुल बाजार के भटमऊ गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सेकंड पैकेज के आयोजित कार्यक्रम में निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए और उन्होंने बिजली के हाईटेंशन तारों को हटाने व किसानों की मिट्टी के लिए अधिकारियों से सहयोग करने को कहा और उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे के निर्माण में स्थानीय सड़कों पर जो कार्यदायी संस्था के डम्फर पर दौड़ रहे हैं जिससे हमारी सड़कें खराब हो रही हैं उसे कार्यदायी संस्था को बनवाने का निर्देश दिया ।

वीवीआईपी जनपद होने पर नही हुआ अमेठी का विकास-
सीएम योगी ने कहा कि हमारी जो पीडब्ल्यूडी की सड़कें खराब हो रहे अधिकारी उनकी मरम्मत साथ साथ कराते रहें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जो धर्मस्थल आ रहे हैं उनकें लिए अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समझौते से रास्ता निकाले उन्होंने कहा कि अमेठी का विकास लगातार वीवीआइपी होने से भी नहीं हुआ है हमारा एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को रोजगार मिलने के साथ साथ लोगों का विकास भी होगा
रिपोर्ट@राम मिश्रा

अतिविशिष्ट जनपद होने के बावजूद विकास से पिछड़ा हुआ था अमेठी : CM योगी Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573