Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

अयोध्या भूमि विवाद पर एक बार फिर टली सुनवाई, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

$
0
0

अयोध्या भूमि विवाद पर एक बार फिर टली सुनवाई, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? Tez News.

नई दिल्ली: देश की सियासत का केंद्र रहे अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले कई अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अदालत ने महज 60 सेकंड में इसकी सुनवाई करते हुए 10 जनवरी की अगली तारीख तय कर दी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आगे की सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी। अयोध्या की विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ये मामला काफी समय से कोर्ट में लंबित है।

सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या विवाद पर सीजीआई रंजन गोगोई और एसके कॉल की बेंच ने सुनवाई की। इस केस की सुनवाई महज 60 सेकंड चली जिसके बाद 10 तारीख तक के लिए सुनवाई को टाल दिया गया। 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच करेगी जिसके बारे में फैसला बाद में किया जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि 10 जनवरी को बेंच इस केस की रूपरेखा तय करेगी। वही तय करेगी कि इस मामले की सुनवाई रोजाना होनी चाहिए या नहीं। 60 सेकेंड तक चली सुनवाई में किसी भी पक्ष ने अपनी कोई भी दलील पेश नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद की रोजाना सुनवाई की मांग करने वाली वकील हरिनाथ की याचिका को खारिज कर दिया।

वहीं, कोर्ट द्वारा सुनवाई के लिए नई तारीख मिलने पर महंत परमहंस दास ने कहा है कि लगता है अदालत इस मामले पर गंभीर है और उम्मीद है अब इसपर सुनवाई अच्छे से होगी। जबकि इस मामले पर इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रवैये से वे संतुष्ट हैं और जो भी फैसला अदालत का होगा, उनको मान्य होगा। बता दें कि आरएसएस और विहिप नेता लगातार संसद में कानून लाकर मंदिर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

अयोध्या भूमि विवाद पर एक बार फिर टली सुनवाई, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Latest Images

Trending Articles



Latest Images