ग्वालियर- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टीवी सीरियल देख कर अपनी बुजुर्ग सास की हत्या करने वाली बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी सास की टोका-टाकी से परेशान थी। पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने गुरुवार को बुजुर्ग महिला सुशीला राजावात (85) की हत्या के राज का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि बिरला नगर में रहने वाली सुशीला की पांच अगस्त को हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना सुशीला की बहू जूली ने ही थाने में दी थी। पुलिस ने जांच की तो उन्हें जूली पर ही शक हुआ, जब पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घर से बाहर जाने पर उसकी सास टोका-टाकी करती थी।
जूली ने बताया कि वह नियमित रूप से एक टीवी कार्यक्रम देखती थी. उसी को देखकर उसने सास की हत्या की साजिश रची थी. उसने हत्या से पहले बेटे को स्कूल भेज दिया और सास की चाय में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। इससे सुशीला गहरी नींद में सो गई और बाद में उसका गला घोंट दिया।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी शिवा राजावत से शादी हुई थी।बाद एक दोहरे हत्याकांड में उसका ससुर, पति और देवर दो वर्ष से जेल में है। वह घर में अपने बेटे और सास के साथ रहती थी. जूली सास की हत्या कर उन लोगों को फंसाना चाहती थी, जिनकी शिकायत पर उसके परिजन जेल में हैं।
The post टीवी सीरियल स्टाइल में बहू ने की सास की हत्या ! appeared first on Tez News.