Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

मुंबई में एक इमारत की फ्लैट से 2 शव बरामद

$
0
0
Demo-Pic

Demo-Pic

मुंबई- महाराष्ट्र मुंबई के अंधेरी में एक इमारत की फ्लैट से शुक्रवार देर रात 2 शव बरामद किए गए। दोनों शव बेड पर पड़े थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शवों से बदबू आ रही थी इसलिए शक है कि दोनों की 3 से 4 दिन पहले ही मौत हो चुकी होगी।

पुलिस को शवों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से ख़ुदकुशी की बात लिखी गई है। लेकिन युवक के शरीर में जिस तरह से सलाइन लगी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को शक है कि पेशे से नर्स युवती ने अपने प्रेमी को जहर देकर मारने की बाद खुदकुशी की है।

एमआईडीसी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी तेवलेकर ने बताया कि घर से बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाज़ा तोड़कर अंदर जब पुलिस अंदर गई तो दोनों शव बेड पर पड़े थे।

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि युवती स्वाति गोहिल और युवक विवेक गुप्ता दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन उनके घरवालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था इसलिए दोनों अंधेरी में किराए के फ्लैट में साथ रह रहे थे।




The post मुंबई में एक इमारत की फ्लैट से 2 शव बरामद appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles