Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद आप ये जरूर जानना चाहेंगे

$
0
0

moneyनई दिल्ली : भ्रष्टाचार को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकर ने 8 नवम्बर 2016 से 500 और 1000 रुपये के नोट को रात 12 से अमान्य घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है की 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अब बेकार हो जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की घोषणा की और देशवासियों को भरोसा दिलाया की उन्हें परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की लोगों को पुराने नोटों को बदलने के लिए 50 दिन का वक्त दिया गया है। अर्थात 30 दिसंबर तक पुराने नोट बदले जा सकते हैं।

अस्पतालों, सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल एवं सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी। दुग्ध बिक्री केंद्रों, पेट्रोल एवं सीएनजी स्टेशनों आदि को स्टॉक एवं ब्रिकी का रजिस्टर रखना होगा. उन्होंने कहा कि 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए, 10 रुपए, 5 रुपए, एक रुपए के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।

जरूरी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केवल शुरुआत के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपए और प्रति सप्ताह 20 हजार रुपए की सीमा रखी गई है। पीएम मोदी ने 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में 4000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे और 25 नवंबर से 4000 रुपए की सीमा में वृद्धि की जाएगी।

पीएम ने जनता से साथ देने की अपील की पीएम मोदी ने कहा कि शुरुआत में एटीएम से प्रतिदिन प्रति कार्ड 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। नई व्यवस्था के कारण पेश आने वाली कुछ परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आतंकवाद, कालाधन, जाली नोट के गोरखधंधे, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देश की जागरुक जनता कुछ दिनों तक इस असुविधा को झेल लेगी।

क्या कहा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपना संदेश दिया। इस दौरान पीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की। आईए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश में 10 बड़ी बातें क्या हैं? देश के नाम संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन की ग्लोबल रैंकिंग में भारत की स्थिति सुधरी है। उन्होंने कहा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने हमारी कोशिश को सराहा है। इस दौरान पीएम ने जानकारी दी कि 5,00 और 1,000 रुपए के नोट आज आधी रात से बंद कर दिए गए। पीएम ने कहा कि 8 नवंबर रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट सिर्फ कागज के होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा करा सकते हैं।

परेशान ना हों अपनाएं ये तरीके मोदी ने कहा कि 10 से 24 नवबंर तक सिर्फ 4,000 रुपए के धनराशि की नोट ही बदली जा सकती है। हालांकि 25 नवबंर के बाद यह राशि 4,000 रुपए से बढ़ाई जाएगी। इन्हें बदलने के लिए आपको पहचान पत्र साथ रखना होगा। जानकारी दी कि अगर 30 दिसंबर तक नोट नहीं बदले जा सकते तो ये 31 मार्च 2017 तक एक डिक्लरेशन की मदद से इन्हें रिजर्व बैंक में जमा कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर तक रेलवे, सरकारी बस और हवाई अड्डों पर चलाए जा सकते हैं। अगले कुछ दिनों के लिए एटीएम से सिर्फ एक दिन में सिर्फ 2000 निकाल पाएंगे। अब 2,000 और 5,00 रुपए के नए नोट बाजार में आएंगे।





The post 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद आप ये जरूर जानना चाहेंगे appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Latest Images

Trending Articles



Latest Images