जब भी सेलेब्स किसी फंक्शन में जाते हैं, तो सबसे ज्यादा जो लोगों को अट्रेक्ट करती हैं, वो होती है उनकी ड्रेसेस। लेकिन कई बार ये सेलेब्स ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स में भी नजर आ जाते हैं और इसी वजह से उन्हें शर्मसार होना पड़ता है।
बीते दिनों लंदन में आयोजित ‘सिक्सटी6’ मैगजीन की लॉन्च पार्टी में मॉडल डेमी रोज बेहद ट्रांसपेरेंट आउटफिट में नजर आईं। इतना ही नहीं क्लीवेज शो करती इस ड्रेस की वजह से उन्हें थोड़ा एम्बेरेस भी फील हुआ। आपको सेलेब्स की कुछ ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिनमें सेलिब्रिटीज ने ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस पहन रखी है।
इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहीं करीना कपूर का स्टाइल स्टेटमेंट काफी पसंद किया जा रहा है। हर लुक में वे एकदम परफेक्ट दिख रही हैं। कूल और ढीली-ढाले आउटफिट्स में करीना आए दिन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर चर्चा का विषय बनी हैं। बता दें कि बॉलीवुड की फैशनिस्टा मानी जाने वाली करीना कुछ फैशन ब्लंडर्स भी कर चुकी हैं। [एजेंसी]
The post हॉट सेलेब्रिटीज़ में है ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स का क्रेज ! appeared first on Tez News.