Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

गृहमंत्रालय ने किया अलर्ट जारी, मोबाइल से हटाएं ये 4 एप

$
0
0

Rajnath Singhनई दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए। ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप) इन्हें तुरंत डिलीट करने का फरमान जारी किया गया है।

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं। गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं।




The post गृहमंत्रालय ने किया अलर्ट जारी, मोबाइल से हटाएं ये 4 एप appeared first on Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles