काबुल- अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अगवा किए गए 42 अफगानिस्तानी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय प्रशासन और जनजातीय नेताओं की मध्यस्थता के बाद इन्हें रिहा किया गया है।
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और कश्मीर में आतंक से मरने वाले मुसलमान नहीं हैं तो कौन हैं ?
अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज को बताया कि ये सभी बंधक पुरुष थे और इन्हें पंचीर-आगम जिले से लगभग चार महीने पहले अगवा किया गया था।
शिक्षा के दुश्मन, पाषाण युग के यह हिमायती?
इसके बाद इन्हें आईएस के नियंत्रण वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में लाया गया जहां से इन्हें शनिवार को रिहा कर दिया गया।
महिला अकेले बाजार गई, तो सिर कलम करके हत्या
अधिकारी ने कहा कि दो आतंकवादी जेलों में रखे गए इन 42 लोगों का स्वास्थ्य अच्छा है और इन्हें इनके घर भेज दिया गया है। [एजेंसी]
The post अगवा किए गए 42 अफगानिस्तानी नागरिक रिहा appeared first on Tez News.