Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

सीएम शिवराज बोले संविदा व्यवस्था शोषण की व्यवस्था है

$
0
0

शहडोल : शहडोल दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा नियुक्ति के बारे में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘मैं मानता हूं की संविदा व्यवस्था शोषण की व्यवस्था है और इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए,’ लेकिन उन्होने मौजूदा हालत से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि’ जिनको भी समस्या है वह आकर मुझसे मिले समस्या का समाधान निकाला जाएगा। आंदोलन करना हल नहीं है, इसलिए बातचीत और आंदोलन दोनो एकसाथ नहीं हो सकते हैं।’

उन्होने कहा कि ‘संविदा शिक्षकों कि समस्या को हल किया गया है, पंचायत सचिवों की भी समस्या का समाधान कर दिया गया है और आंगनवाड़ी की महिलाओं को आठ तारीख को बातचीत करने के लिए बुलाया गया है। इसलिए आंदोलनकारी पहले आंदोलन बंद करे उसके बाद बातचीत के लिए आएं।

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोहागपुर हाउस में रात्रि विश्राम किया और उसके बाद तरा की काकली मंदिर दर्शन करने के लिए गए।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles