Quantcast
Channel: Tez News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

अमित शाह देश का विजयवर्गीय एमपी का गुंडा- हार्दिक

$
0
0

अमित शाह देश का विजयवर्गीय एमपी का गुंडा- हार्दिक Tez News.


आगर मालवा : गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए परेशानी बने किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मध्‍यप्रदेश के नलखेडा से किसानो व युवाओ के संवाद कार्यक्रम के बहाने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा हार्दिक पटेल ने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को देश का सबसे बडा गुंडा व कैलाश विजयवर्गी को मध्‍यप्रदेश का सबसे बडा गुंडा तक कह दिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को भी इशारो इशारो में फेंकु कह डाला ।

आगर मालवा जिले के नलखेडा में किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहुंचे जहां उन्‍होने प्रसिद्ध तांत्रीक शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर में पुरे विधि विधान से हवन व पुजन किया इसके बाद वह सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से पुर्व विधायक रहे वल्‍लभ अंबावतिया द्वारा आयोजित किसान व युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्‍होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले है, उनको झूट बोलने की आदत है और आप लोगो को झूठ सुनने की आदत है, सरदार पटेल की 182 फ़ीट की प्रतिमा चाइना वाले बना रहे है पटेल सबसे बड़े विरोधी चीन वालो के थे, 3000 करोड़ की मूर्ति बनाने की बजाय वह पैसा किसानों के लिए खर्च करना था ।

उन्‍होने यह भी कहा कि मध्‍यप्रदेश के कृषि मंत्री को यह नही पता कि ट्रैक्टर में कितने गेर होते है, कैलाश विजयवर्गीय मध्‍यप्रदेश का सबसे बडा गुंडा है, देश को गांधी और भगत जैसे लोगो की जरूरत है, गधो जैसे नेताओं की नही मनमोहन सरकार में कसाब और मेनन को फांसी दी गई मगर आज तक नही सुना कि मनमोहन की जान को खतरा है, मोदी ने ऐसा कुछ नही किया फिर भी उनकी जान को खतरा है।

गौरतलब है की मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा कांग्रेस की टक्कर है ऐसे में हार्दिक गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी भाजपा के लिए परेशानी कड़ी कर सकते है ।

अमित शाह देश का विजयवर्गीय एमपी का गुंडा- हार्दिक Tez News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10573

Trending Articles