#MeToo अपने कपड़े उतारो मैं तुम्हारी बिकिनी बॅाडी देखना चाहता हूं Tez News.
दिल से दिल तक की स्टार और जल्द खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी इस #Me Too मूवमेंट का हिस्सा बन गई हैं।
उन्होंने हाल में एक अखबार से बातचीत में खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है।
जैस्मीन ने बताया कि पांच साल पहले जब मैं मॅाडलिंग का काम कर रही थी। तब मैंने एक लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर से मुलाकात की थी।
ह डायरेक्टर खास तौर पर गुजराती और हिंदी फिल्म के लिए आडिशन लेते थे। मैं भी एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में वहां पर गई थी।
उन्होंने मुझसे सबसे पहले यही सवाल किया कि आप एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करना चाहती हैं। किस हद तक जा सकती हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं अपना घर छोड़कर यहां आयी हूं संघर्ष कर रही हूं। इससे ज्यादा मैं क्या कर सकती हूं।
उन्होंने मुझसे आगे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारो मैं तुम्हारी बिकिनी बॅाडी देखना चाहता हूं।
मैंने उनसे कहा कि मेरी बिकिनी बॅाडी नहीं है। मुझे जिस लड़की के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उसका किरदार बिकिनी में नहीं था।मैं उनसे यह कह दिया कि इस बारे में मेरी एजेंसी उनसे बात करेगी।
#MeToo अपने कपड़े उतारो मैं तुम्हारी बिकिनी बॅाडी देखना चाहता हूं Tez News.